मनोहरपुर-प्रखंड सभागार में 15 वें वित आयोग योजनाओं की हुई समीक्षा बैठक,कार्य प्रगति में तेज़ी लाने का दिया निर्देश.

 मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय सभागार में शुक्रवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार की अध्यक्षता में 15 वें वित्त आयोग योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।बैठक में मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के पंचायत सेवक,प्रखंड समन्वयक, कनिय अभियंता मौजूद थे।डीपीआरओ ने 15 वें वित्त आयोग योजनाओं की समीक्षा करते हुए योजना राशि को 25 अक्टूबर तक 75 प्रतिशत राशि खर्च करने को कहा।उन्होंने कहा की जिन योजनाओं का पहला किस्त की राशि दिया गया है,उन योजनाओं का कार्य प्रगति को देखकर दूसरा किस्त का राशि का भुगतान अभिलंब करने को कहा।उन्होंने दोनों प्रखंडों के पंचायत सेवकों से क्रमशः बारी बारी से योजनाओं का समीक्षा किया।साथ ही योजना प्लान प्लस में चढ़ाया गया,उन सभी योजनाओं का वर्क ऑडर खोलकर योजना को जल्द से जल्द चालू करने का निदेश दिया।मौके पर मनोहरपुर बीडीओ हरि उरांव,आनंदपुर बीडीओ रविशराज सिंह,बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,कनीय अभियंता दीपक विश्वकर्मा,प्रखंड समन्वयक कविता कुमारी, पंचायत सेवक मिहिर चंद्र गोराई, विलसन हेरेंज आदि पंचायत सेवक उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.