मनोहरपुर-कोवीड-19 वैक्सिनेशन में तेज़ी लाने के लिए,स्वास्थ्य विभाग ने चलाया टिका एक्सप्रेस.

मनोहरपुर:स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत रायकेरा पंचायत के रायकेरा स्कूल परिसर में टिका एक्सप्रेस विक्सिनेशन कैंप लगाया गया.साथ ही 148 ग्रामीनो को कोवीड-19 का टिका लगाया गया.साथ ही इसके बचाव के लिए ग्रामीनो को जागरुक भी किया गया.मौक्के पर उपस्तिथ मनोहरपुर सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉ.कन्हैयालाल उराँव ने बताया की कोवीड के तीसरे लहर के मद्देनज़र इस अभियान के तहत वैक्सिनेशन में तेज़ी लाने के लिए टिका एक्सप्रेस का आरंभ किया गया.ताकी अधीक से अधीक लोगों को इसका लाभ मिल पाए.उन्होंने कहा,की इस अभियान के माध्यम से सारंडा समेत विभिन्न पंचयतो में सप्ताह में दो दिन सोमवार और मंगलवार को कोवीड-19 टिका एक्सप्रेस के माध्यम से कैंप लगाकर टीकाकरण में तेज़ी लाया जाएगा.इस अभियान की सफलता से ग्रामीनो में भी काफ़ी उत्साह देखा जा रहा है.इस मौक्के पर प्रभारी डॉ.कन्हैयालाल उराँव,बीपीएओ यशवंत कुमार,अरविंद लोहार,अभिजीत नाग,स्कूल के शिक्षक, सहीया,स्वास्थ्यक़र्मी समेत ग्रामीण उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर बीडीओ ने किया अबुआ आवास योजना का निरीक्षण

मनोहरपुर वनशक्ति में डीएनएम इंग्लिश स्कूल का वनभोज सह मिलन समारोह आयोजित

मनोहरपुर-इचापीड़ में कुड़मी समाज की एकदिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता संपन्न, नशामुक्त समाज की अपील