मनोहरपुर-33 केभी पावर ग्रीड में तकनीकी कार्य के चलते,01 नवबंर को दिन में डेड़ घंटे का होगा पावरकट.

मनोहरपुर स्तिथ 33 केभी पावर ग्रीड के आऊटगोयिंग में मिटरिंग सिस्टम इंस्टालेशनके लिए कल यानी सोमवार दिनांक 01 नवंबर को दिन के अपराह्न 01 बजे से 02.30 बजे तक पावर कट होने के चलते डेड़ घंटा बिजली आपूर्ती सेवा बाधित रहेगी.जिसके चलते मनोहरपुर स्तिथ पावर ग्रीड में लगे फ़ीडर से बिजली आपूर्ती सेवा बाधित होने से मनोहरपुर,आनंदपुर,छोटानागरा एवं ज़रायक़ेला क्षेत्र में बिजली आपूर्ती प्रभावित होगी.इसकी जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता कफ़ील अंसारी ने इस दौरान होने वाले डेड़ घंटे पावरकट के लिए खेद जताया है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.