जरायकेला-बड़ा जमाल स्कूल समीप मुख्य मार्ग पर स्थानीय युवक का मिला शव, हत्या की आशंका.
मनोहरपुर:झारखंड उड़ीसा सिमांचल बिश्रा थाना अंतर्गत जरायकेला ओपी थाना क्षेत्र स्तिथ बड़ा जमाल स्कूल के समीप मुख्य मार्ग पर छोटा जमाल के रहने वाले 50 वर्षीय युवक मधु महतो का मृत शव पाया गया है.सोमवार सुबह स्थानीय लोगों ने देखा,की वहाँ छोटा जमाल स्कूल के समीप रास्ते पर एक शव पड़ा हुआ है,मृतक के गले में धार दार हथियार का चिन्ह है.शव के समीप ख़ून का साक्ष्य नहीं मिलने से ऐसा प्रतीत होता है,की किसी शातिर लोगों ने विती रात उसकी हत्या कहीं और कर वहाँ फेंक दिया है.इस घटना से जहाँ उनके परिजनो में मातम छाया है.वहीं इस वारदात से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है.घटना की सूचना मिलने पर जरायकेला ओपी थाना एवं बिश्रा थाना पुलीस घटना स्थल पहूँचकर शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर आगे की कारवाई में जुट गई है.साथ ही अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए राऊरकेला भेज दिया है.फ़िलहाल स्थानीय पुलीस को इस घटना का कोई सुराग़ नहीं मिल पाया है.लेकिन इस घटना से जुड़े मामलों लेकर उड़ीसा पुलीस अपने स्तर से कारवाई में जुट गई है.