मनोहरपुर-डूकुडी हत्या कांड में दो अभियुक्त गिरफ़्तार,गया जेल.

मनोहरपुर थाना अंतर्गत डूकुडी में बृध एतवा मुंडारी हत्याकांड का उदभेदन मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो के नेतृत्व में गठित पुलीस टीम ने कर लिया है.वहीं बृध की हत्या में शामिल तीन युवक में से दो युवक को मनोहरपुर पुलीस मंगलवार को डूकुडी से गिरफ़्तार किया है.दोनो ही अप्राथमिकी अभियुक्त डूकुडी गाँव के रहने वाले 30 वर्षीय नंदकिशोर हो उर्फ़ बिरु और 28 वर्षीय युवक लखन मुंडारी उर्फ़ छोटे है.जिसे मनोहरपुर पुलीस आज दिनांक बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में चाईबासा भेज दिया है.विदित हो की पुलीस के अनुसंधान में डूकुडी निवासी मृतक 65 वर्षीय बृध एतवा मुंडारी की हत्या दिनांक 14 अक्टूबर को गुरुवार रात में की गई थी.हत्याकांड में शामिल गिरफ़्तार दोनो अभियुक्तों ने पुलीस के समच्छ अपना अपराध स्वीकार किया है.साथ ही उनके निसानदेही में हत्या में प्रयुक्त 01दाऊली,01 कुदाल तथा मृतक का टार्च को बरामद किया है.पुलीस के मुताबिक़ इस घटना में तीन लोग शामिल है.तीसरा मुख्य आरोपी फ़िलहाल फ़रार है.पुलीस उसकी गिरफ़्तारी के लिए हर संभावित ठीकानो में छापामारी कर रही है.आज दिनांक 20 अक्टूबर बुधवार को हत्याकांड का ब्रीफ़ करते हुए मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो ने बताया की हत्या की रात मृतक एतवा मुंडारी व तीनो युवकों ने साथ में ही हड़ीया शराब का सेवन किया था.इस दौरान मृतक के साथ तीनो युवकों के बीच आपसी विवाद हो गया था.जिससे मृतक ने तीनो युवकों को गाली गलौज कर दिया था.इतनी सी बात को लेकर नाराज़ तीनो युवकों ने दाऊली से मृतक एतवा के गले को रेत दिया और अधीक रक्तपात होने से मृतक के ग़मछे से उसके गले को लपेट दिया था.वहीं इस घटना का साक्ष्य छुपाने के लिए तीनो ने डूकुडी शिव मंदिर से 300 मीटर की दूरी पर स्तिथ कोयना नदी तट से सटे बालू के रेत में मृतक के शव को गाड़ दिया था.परिजनो के द्वारा लापता एतवा मुंडारी का खोज बिन के दौरान मृतक का शव डूकुडी स्तिथ कोयना नदी तट पर पाया गया था.वहीं मनोहरपुर पुलीस इस घटना की अग्रेतर कारवाई करते हुए इस हत्याकांड की गुत्थी तीन दीन के भीतर सुलझाते हुए हत्याकांड का उदभेदन कर दिया है.किंतु इस हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त की गिरफ़्तारी नहीं हुई है.प्रयास जारी है,उसे भी जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.

गठित छापामारी टीम में दाऊद कीड़ो एसडीपीओ मनोहरपुर,पुलीस निरीक्षक फागू होरो,थाना प्रभारी अमीत कुमार,पुअनी अनिकेत कुमार,पुअनी मनीष यादव,सअनी शंकर राम एवं सशस्त्रबल ऊपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.