मनोहरपुर-ऊँधन युवक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या,पुलीस कारवाई में जुटी.
मनोहरपुर थाना अंतर्गत ऊँधन गाँव के रहने वाले 21 वर्षीय युवक असीम लोमगा ने विती रात शनिवार को अपने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.वहीं कमरे की दीवार पर आत्महत्या करने को लेकर मृतक असीम ने अपनी माँ को संबोधन करते हुए दीवार पर यह वाक्या लिखा है.सोरी माँ मुझे माफ़ करना,मेरे भाइयों माँ का ख़्याल रखना.मौक्के पर घटना की सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलीस नायलोन रस्सी के फंदे पर झूल रहे युवक को नीचे उतारा गया.साथ ही अग्रेतर कारवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है.चूँकि प्रथमदृष्ट्या में यह घटना आत्महत्या से प्रेरित लगता है.इस संबध में मनोहरपुर पुलीस युवक के द्वारा फाँसी लगाए जाने को लेकर हरएक विंदुओ एवं परिजनो से भी पूछताछ की है.परिजनो के मुताबिक़ असीम दिहाड़ी मज़दूर था और सब कुछ उसके साथ ठीक ठाक था.उसकी इसी वर्ष शादी होने वाली थी.उसकी शादी की बातचीत भी पक्की हो गई थी.घटना की रात रोज़ की भाँति खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था.रविवार सुबह कमरे पर ख़ामोशी रहने व हलचल नहीं होने पर परिजनो को इस घटना की जानकारी हुई.परिजनो के द्वारा मनोहरपुर पुलीस को इस घटना की जानकारी दी गई थी.