मनोहरपुर-जिला परिषद सदस्य सह झामुमो नेता रंजीत यादव ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन में कांस्य पदक विजेता, मो.सैफ़ का किया स्वागत एवं दी बधाई.
मनोहरपुर-दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन में कांस्य पदक विजेता घोषित मनोहरपुर के मो.सैफ़ अपने गृह मनोहरपुर पहुँचने पर सोमवार को जिला परिषद सदस्य एवं झामुमो नेता जिला संगठन सचिव रंजीत यादव ने गर्मजोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया है.साथ ही उन्हें ट्रेकसूट,फूलमाला व पुष्पगुच्छ देकर श्री यादव ने उसकी कामयाबी व सफलता के लिए बधाई व शुभकामनायें दी.इस मौक्के पर झामुमो नेता इरूष खाख़ा,सुनील कंडुलना,एवं उनके परिजन उपस्तिथ थे.