मनोहरपुर-सीएचसी में स्वास्थ्य सहीयायों ने अपनी लंबित,बकाया मानदेय को लेकर किया धरना प्रदर्शन.
मनोहरपुर व आनंदपुर प्रखंड के 212 स्वास्थ्य सहियाओं ने अपनी लंबित बाकाया वेतन को लेकर विगत 23 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मनोहरपुर में मंगलवार को सहियाओं ने धरना प्रदर्शन किया।साथ ही सहियाओं ने लंबित बकाया वेतन के संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी मनोहरपुर के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा।जिसकी प्रतिलिपि चाईबासा के सिविल सर्जन क़ो भी भेजा गया है।इस संबध में सहियाओं का कहना है,की हमलोग निःस्वार्थ होकर बीमार पीड़ित मरीजों का देख भाल किया है।इसके अलावा कोरोना काल के दौरान जान जोखिम में डालकर घर घर जाकर कोरोना का जांच कोवीड-19 वैक्सिन टीकाकरण अभियान कार्यक्रम को सफल बनाया है।और इस दिशा में निरंतर अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारीपूर्वक निर्वहन कर रहे है।किंतु विगत मई माह से मानदेय नहीं मिलने के कारण दुर्गापूजा जैसे इतना बड़ा त्योहार में हमलोगों को काफ़ी निराशा हुई है।जिससे हमलोगों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने का निर्णय लिया है.वहीं सहियाओं ने अपनी लंबित बकाया मानदेय को लेकर बीडीओ हरी उराँव से भी वार्ता किया।बीडीओ श्री उराँव ने धरनाप्रदर्शन कर रहे सहीयायों को आश्वासन दिया,ऊनकी लंबित बकाया मानदेय को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाऐगा।मौके पर मालती देवी,प्रतिमा महतो,प्रभा देवी, एमलेन तोपनो, साधना साहु समेत मनोहरपुर व आनंदपुर के स्वास्थ्य सहियाओं उपस्थित थे।