सुदुवर्ती प्रखंड मनोहरपुर से बाल तस्करी से मुक्त बालिकाओं का हुआ पुनर्वास श्री हेमन्त सोरेन मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया था संज्ञान-

पूर्व में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन द्वारा संज्ञान में लिए गए मनोहरपुर से कम उम्र की बालिकाओं की तस्करी रांची से होकर दिल्ली या अन्य शहरों की ओर ले जाया जा रहा है। मौके पर बाल संरक्षण कार्यलय द्वारा समय पर परिवार से मिलकर बच्चों को लाया गया । मनोहरपुर की दोनों बालिका जो दिल्ली एवं रांची से लाई गई थी दोनों बच्चों का नामांकन उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देश में समर्थ आवासीय विद्यालय, मनोहरपुर में किया गया है।1.शिवानी कुमारी 2. मीरा कुमारी (बदला हुआ नाम) को जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा निर्धारित समय पर नियमित फॉलो-अप किया जा रहा है। जिला इकाई ऐसे अन्य तस्करी से प्रभावित बच्चों को भी बचाने के प्रयास कर रही है। उपायुक्त के निर्देशन में चाईल्ड ट्रैफिकिंग एवं बाल शोषण के खिलाफ सुदुवर्ती स्थानों तक पहुँच बनाने तथा चाईल्ड प्रणालियों को मजबूत बनाने के लिए जिला की आवश्यकता के आधार पर जिला एक्शन प्लान का रोड मैप तैयार किया जा रहा है । जहाँ अपेक्षाकृत कार्यक्रम बनाकर त्वरित कार्यवाही शुरू की जा सके।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.