मनोहरपुर-डूकूडी कोयना नदी तट पर बृध ब्यक्ति का मिला शव,पुलीस अग्रेतर कारवाई में जुटी.
मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डूकूडी शिव मंदिर से 300 मीटर की दूरी स्तिथ कोयना नदी तट के रेत पर दबा एक बृध ब्यक्ति का शव मिलने का मामला प्रकाश में आया है.इस घटना की सूचना शनिवार को गाँव के ग्राम मुंडा अशोक महतो ने मनोहरपुर पुलीस को दिया.घटना की फ़ौरी कारवाई करते हुए मनोहरपुर पुलीस सदल बल घटना स्थल पर पहूँच कर रेत पर दबाया गया उक्त शव को निकाला गया.उक्त शव का शिनाख्त डूकूडी गाँव के रहने वाले 65 वर्षीय बृध एतवा मुंडारी के रूप में मृतक के बेटे रंजित कमल मुंडारी ने किया है.उसने बताया की विते गुरुवार क़रीब रात 8 बजे तक उनके पिता घर पर ही मौजूद थे.इसके बाद ही उसके पिता जी उसी गाँव में ही रहने वाले अपने जीजा जी के साथ घर से बाहर निकला था.रात अधीक होने पर भी पिताजी घर नहीं लौटे तो अपने फूफा जी के घर पत्ता लगाने गया था.उसने बताया की बाहर जाने के बाद मैं अपने घर लौट आया था.रात भर परेशान मृतक के पुत्र दूसरे दिन अपने सभी रिश्तेदारो के यहाँ खोजबीन किया,लेकिन उनका कुछ भी पत्ता नहीं चला.उसने बताया की वे अपने पिता जी को ढूँढने के लिए शनिवार आज सुबह नदी किनारे एवं झाड़ियों के आस पास घुम रहे थे.तभी उनकी नज़र नदी तट से सटे बालू रेत पर दबे एक शव पर पड़ी.उस शव का क़ुछ हिस्सा बाहर की ओर नज़र आ रहा था.उस शव को देखने के बाद मृतक के पुत्र रंजित कमल मुंडारी ने अपने गाँव के मुंडा अशोक महतो को दिया.उसने तत्काल इस घटना की सूचना मनोहरपुर थाना को दी गई.मनोहरपुर पुलीस सदल बल घटना स्थल पहूँचकर रेत पर दबे उक्त शव को बाहर निकाला.वहीं मृतक की पहचान उसके पुत्र उसके लूँगी से की है.नग्न अवस्था में मिला मृतक के शव के गले में उनकी लूँगी को लपेटा हुआ पाया गया है.जिससे प्रथम दृष्ट्या में यह मामला हत्या से प्रेरित लगता है.वहीं मनोहरपुर पुलीस हत्या का मामला दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम हेतू शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर अग्रेतर कारवाई में जुट गई है.वहीं इस घटना स्थल पर उपस्तिथ सारी कारवाई पुलीस एवं स्थानीय मजिस्ट्रेट दीपक विश्वकर्मा की मौजूदगी में की गई.इस मौक्के पर मनोहरपुर एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो,पुलीस निरीक्षक फागू होरो,थाना प्रभारी अमीत कुमार,पुअनी अनिकेत कुमार,सअनी बीडी सिंह,सअनी शंकर राम,ग्राम मुंडा अशोक महतो समेत पुलीस बल मौजूद थे.