सारंडा-में समग्र विकास पर हुई बैठक,ग्रामसभा को सशक्त बनाने पर दिया बल.

मनोहरपुर -"आस"के पहल पर आज दिनांक 28 अक्टूबर दिन गुरुवार को सारंडा के तीन गाँव कि संयुक्त ग्राम सभा कि बैठक बुलाई गई।छोटानागरा पंचायत के बाहदा में मुण्डा रोया सिद्दू एवं सोमा होनहगा की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक की गई!जिसमें बाहदा से तेतलीधाट PWD सड़क तक पथ का निर्माण करने,स्थानीय बेरोजगारों को किरीबुरू,मेघाहातुबुरू,गुवा, चिरिया,TSPL,करमपदा में रोजगार देने,छोटानागरा उप स्वास्थ्य केन्द्र में DMFT कोष से चिकित्सा वाहन की व्यवस्था करने,2005 के पूर्व सारंडा वन क्षेत्र में बसे लोगों को वनाधिकार पट्टा देने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि "आस" संयोजक सह पूर्व कॉंग्रेस प्रत्यासी सुशील बारला ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित सारंडा क्षेत्र के संवेदनशील समस्याओं पर चर्चा करते हुए कहा, कि सारंडा में अकूत खनिज,वन सम्पादाओं के रहते हुए यहाँ के लोग गरीब और बदहाल की जिन्दगी जीने को विवस हैं। झारखण्ड राज्य मिलने के बीस साल के बाद भी सारंडा के लोग मौलिक सुविधाओं से वंचित हैं।वहीं सारंडा क्षेत्र के खदानों में बाहरी लोगों का चारागाह बन गया है।जिला प्रशासन को स्थानीय बोरोजगारों को रोजगार मिले इसके लिए सकारात्मक पहल करें।सारंडा का समग्र विकास के लिए हमें ग्राम-सभा को शसक्त बनाना होगा।पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि पूरे देश की अर्थव्यवस्था को संन्तुलित करने वाला सारंडा क्षेत्र के लोगों की गरीबी काफी चिन्ताजनक है हमें गरीबी और बेरोजगारी से लड़ने के लिए शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। नशापान हमारे विकास में बाधा है इससे दूर करना होगा। सरण्डा के बेरोजगारों से रोजगार छीना जा रहा है।हमें अपने दोस्त दुश्मन को भी पहचाना होगा। हमें शिक्षित संगठित होंगे तभी सारंडा के विकास का रास्ता खुलेगा।सेवानिवृत्त शिक्षक बेनेडिक्ट लुगुन ने कहा कि वनाधिकार पट्टा के लिए सबसे पहले वनाधिकार समिति बनाकर दावा पत्रों को अनुमण्डल स्तरीय वनाधिकार समिति के पास पट्टा के लिए दावा करना होगा तभी हमें पट्टा मिलेगा।पूर्व जिला परिषद बामिया माझी ने कहा कि यहाँ DMFT कोष में भारी गड़बड़ी की जा रही है माईन्स प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी सरण्डा के लोगों को उचित हिस्सेदारी नहीं मिल रही है यहाँ का रूपये को अन्यत्र खर्च किया जा रहा है।समाजसेवी गाजु देवगम ने कहा कि सरण्डा के बेरोजगार युवाओं को संगठित होकर अपनी आवाज को बुलन्द करना होगा और सरण्डा स्थित माईन्स में अपनी हिस्सेदारी माँगना होगा।मोहन हसदा ने कहा कि युवाओं को सरण्डा क्षेत्र का विकास के लिए आगे आना होगा।ग्राम सभाओं की बैठक में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा।महिला समिति की मिरजू चाम्पिया ने कहा कि सरण्डा का विकास के लिए बैठकों में महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करना होगा। बैठकों में महिलाओं की जागरूकता पर भी चर्चा करना होगा। बैठक को सागर बिरूवा,सोहन माझी,मंगल चाम्पिया, मोजेस गागराई,अलविस समद,माधू सिद्दू पावन ने भी सम्बोधित किया।धन्यवाद ज्ञापन सोमा होनहगा(मुण्डा) ने किया!

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.