मनोहरपुर-सारंडा दीघा में कृषि लोन माफ़ शिविर लगाकर,श्रमिकों का निवंधन किया गया.

 मनोहरपुर प्रखंड अंतगर्त सारंडा के दीघा पंचायत में शुक्रवार को कैम्प लगाकर  ई श्रम पोर्टल में असंगठित मजदूरों का रजिस्ट्रेशन किया गया।मौके पर दीघा पंचायत के ग्रामीणों ने बढ चढकर आपना ई श्रम पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाया।साथ ही कृषि विभाग की और से कृषि लॉन माफी शिविर का भी आयोजन किया गया।कृषि लॉन माफी योजना के तहत किसान सुफल भेंगरा और विक्टर पुर्ती का शत प्रतिशत कृषि ऋण माफी किया गया।मौके पर पंचायत सेवक सत्यजीत बोयपाई,कृषि पदाधिकारी बिरसा कलुडिया,सीएससी मैनेजर उमेश अग्रवाल,सरफराजुल हक,सीएससी संचालक गौतम गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.