मनोहरपुर-छोटानागरा में आशा किरण केंद्र का सांसद गीता कोड़ा ने किया उद्घाटन,शिक्षा के प्रती ग्रामीनो को किया जागरूक.

मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा में  रोटरी क्लब एंव कैथोलिक कैटीज के संयुक्त तत्वावधान में आशा किरण केंद का उद्वघाटन समारोह में सांसद गीता कोड़ा ने शिरकत किया।मौके पर सांसद गीता कोड़ा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए  कहा,की कोरोना काल के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी  छोटे स्कूली बच्चो को हुआ है।सांसद ने कहा की स्वंय में भी भुक्तभोगी हुं,मेररे भी तीन छोटे छोटे बच्चे हैं। सिखने की उम्र में स्कुल बंद हो गया।हमारे यहां सुदूर क्षेत्र में यह संस्था शिक्षा के प्रति अलख जगा रहे है।यह बड़ी उपलब्धि है।इन सेंटरों में शिक्षकों की नियुक्ति हुई है।वहीं संस्था के माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत बड़ी बात है। छोटे बच्चों के स्कूल जाने से मानसिक व शाररिक विकास बना रहेगा।रोटरी क्लब के फादर ओल्विन ने कहा की  आशा किरण केंद में छोटे छोटे स्कूली बच्चों को सुबह दो घंटे का निःशुल्क पढ़ाई लिखाई शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।सांरड़ा के सूदूरवर्ती क्षेत्र में 12 केंद संचालित किया जा रहा है।इस मौके पर उद्वघाटन समारोह में उपस्थित सांरड़ा पीड़ के मुड़ाओ व मानकियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही अतिथियों के द्वारा केंद्र के शिक्षकों को आई डी काड भी दिया गया।वहीं आशा किरण केंद्र के स्कूली बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया गया।मौके पर केंद्र के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।मौके पर बीडीओ हरि उरांव,डीएसपी दाउद किड़ो ने भी उद्वघाटन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधीत किया।मौके पर केंद्र के शिक्षक इंदा जामुदा, मानकी लागुड़ा देवगम, मुंडा विनोद बारिक, कानुराम देवगम,मनोहरपुर प्रखंड अध्यक्ष श्यामसुंदर पुर्ती, आनंदपुर प्रखंड अध्यक्ष सन्नी लुगुन, जयप्रकाश महतो बच्चों व अभिभावकों मौजूद थै।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.