मनोहरपुर-बनारसीनाथ मंदिर के दानपेटी से चोरों ने किया हाँथ साफ़,पुलीस अपने स्तर से कर रही कारवाई.

मनोहरपुर:विती रात चोरों ने मनोहरपुर लायनपार स्तिथ बनारसीनाथ मंदिर के दानपेटी का ताला उजाड़कर उसमें रखे दान का पैसा क़रीब दो हज़ार रुपए की चोरी कर ली गई है.इसकी जानकारी मंदिर के मुख्य संचालनकर्ता रामधनी यादव ने बताई.इस घटना के बारे श्री यादव ने बताया की वे रोज़ की भाँति सुबह मंदिर पूजा के लिए गये थे.उन्होंने देखा,कीमंदिर में रखे दान पेटी का ताला उजड़ा हुआ था.उसमें रखा सारा पैसा ग़ायब था.चोर ने दिग्भ्रमित करने के लिए जालि वाला एक,दो हज़ार एवं पाँच का एक जाली नोट और एक पुराना पाँच का नोट एवं कुछ कचरा रख दिया.चोरी की घटना के संबध में थाने में शिकायत दर्ज नहीं हुई है.चूँकी सूत्रों से मंदिर में हुई चोरी को लेकर पुलीस को जानकारी मिलने की सूचना है.फिर भी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलीस अपने स्तर से कारवाई कर रही है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.