राऊरकेला-यात्री पेसेंजर ट्रैन परिचालन एवं विभिन्न मांग़ो को लेकर,रेल जीएम से मिलकर,ज़िप सदस्य सह झामूमो.नेता रंजीत यादव ने दी मांगपत्र.
राऊरकेला:चक्रधरपुर रेल प्रमंडल क्षेत्र के दौरे के क्रम में मंगलवार को राऊरकेला स्टेशन निरीक्षण में पहूँचीं साउथ इस्टर्न ज़ोन की रेल महाप्रबंधक अर्चना जोशी से ज़िप सदस्य सह झामूमो.ज़िला संगठन सचिव रंजीत यादव ने उनसे मुलाक़ात किया..वहीं श्री यादव ने उन्हें मांगपत्र सौंपते हुए कहा,की कोरोना काल से यात्री ट्रेनों का परिचालन पुरी तरह बंद है.जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अपने कामों से अन्यत्र शहरों के लिए आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.यात्री पेसेंजर ट्रैन परिचालन को लेकर श्री यादव ने प्रतिदीन सुबह 06 बजे राऊरकेला से टाटानगर एवं शाम 06 बजे टाटानगर से राऊरकेला के बीच यात्री पेसेंजर ट्रैन चलाने की मांग की है.इसके अलावा उन्होंने मनोहरपुर में ओवर ब्रिज का निर्माण एवं मनोहरपुर शहर की लाइफ़ लायन फूट ओवर ब्रिज का प्लेटफार्म 01 एवं 03 को जोड़ने वाली फूट ओवर ब्रिज(एफओबी) को प्लेटफ़ार्म 01 से बाहर की ओर बढ़ाने का मांग किया है.जीएम का अतीब्यस्तम कार्यक्रम के दौरान उन्होंने उन्हें मिलने का समय दिया.साथ ही उनकी सभी मांग़ो को गंभीरता से लेते हुए जीएम श्रीमती जोशी ने इस पर गंभीरता से बीचार करने का आस्वाशन दिया.इस मौक्के पर डीआरएम सीकेपी बिजय साहु,रेल अनुमंडल की तमाम अधिकारी समेत रेलकर्मी उपस्तिथ थे.