मनोहरपुर-में वाहन चोर सक्रीय,रात में हुई एक पीकअप वाहन की चोरी. वाहन चोरों ने दूसरे अन्य पीकअप वाहन के हेंडल लौक से छेड़छाड़ का किया प्रयास,विफल होने पर बैट्री व साउंड सिस्टम की हुई चोरी.

मनोहरपुर:रिलायंस फ्युल पंप परिसर से विती सोमवार देर रात क़रीब 12 से 01 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने मनोहरपुर के बसंत हरलालका का एक फ़ेवर ब्रिक्स लदे माल वाहक पीकअप संख्या जेएच.05 बी सी.7469 की वहाँ से चोरी कर ली गई है.सीसी टीव्ही के मुताबिक़ इस बारदत को अंजाम देने के लिए चार चोरों ने बायक से वहाँ पर आया हुआ था.अंधेरा व चेहरा छुपा रहने से चोरों का पहचानना मुश्किल है.चूँकि उस समय रिलायंस पंप परिसर स्तिथ घटना स्थल पर एक यात्री बस समेत एक कार और दो मालवाहक पीकअप वाहन भी वहाँ पर खड़ी थी.जिसमें मनोहरपुर के सुदीप गुप्ता उर्फ़ संजू गुप्ता का भी वहाँ एक नया मालवाहक पीकअप वाहन संख्या जे.एच 05 बी डब्लू 1278 खड़ी थी.उक्त चोरों ने इस गाड़ी का भी चोरी करने का प्रयास किया गया था.किंतु उक्त गाड़ी का हेंडल लौक को नहीं तोड़ा जा सका था.जिससे चोरों ने उस पीकअप वाहन से बैटरी और उसमें लगे साउंड सिस्टम की चोरी कर लिया है और बड़ी सावधानी से चोरी गई पीकअप वाहन को कम जगह होने के बावजूद लेकर फ़रार हो गया.ऐसा लगता है अज्ञात चोरों का गिरोह काफ़ी सातीर खेलाड़ी है.इस घटना को लेकर मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज हुआ है.वहीं मनोहरपुर पुलीस मामला को गंभीरता से लेते हुए रिलायंस फ्युल पंप में लगे सीसी टीव्ही कैमरे में वाहन चोरी की पूरी घटना के आधार पर पुलीस अपने स्तर से सक्रियता बढ़ा दी है.वहीं सीसी टीव्ही कैमरे में क़ैद वारदात के मुताबिक़ वाहन चोर मनोहरपुर राँची मुख्य मार्ग ऊँधन की ओर चोरी के उस वाहन को ले जाने की दिशा दिखा रही है.पुलीस सभी विंदुओ पर नज़र रखते हुए हर संभव प्रयास में जुट गई है.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.