मनोहरपुर-सारंडा के गंगदा पंचायत अंतर्गत दोदारी समेत दर्जनो गाँवों में पेयजल आपूर्ती सेवा ठप्प,पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीन इलाक़ों में महिलायें परेशान.
मनोहरपुर-सारंडा के सुदूर गंगदा पंचायत के दोदारी समेत दर्जनो गाँवो में पेयजल आपूर्ती सेवा क़रीब 20 दिनो से ठप्प हो गई है.कारण दोदारी स्तिथ जलमीनार केंद्र में तकनीकी ख़राबी आ गई है.जिससे ग्रामीण महिलायें पेयजल को लेकर मिलों दूर जाकर नदी नालों से पानी लाने को मजबूर है.वहीं दोदारी गाँव के ग्रामीण मंगल कुम्हार ने बताया की मोटर जल जाने से पेयजल आपूर्ती सेवा पुरी तरह ठप्प हो गई है.उन्होंने संबधीत विभाग एवं ठेका कंपनी से पुनःपेयजल आपूर्ती सेवा बहाल करने की मांग की है.