मनोहरपुर-कूड़ुख सरना जागरण मंच द्वारा,सरना स्थल तिरला में जाति शुद्धीकरण का किया आयोजन,
मनोहरपुर:बुधवार को कुंडूंख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर द्वारा ग्राम तिरला में जाति शुद्धिकरण तिरला सरना स्थल में की गई।इस अवसर पर उपस्थित मुन्ना खलखो,पत्नी श्रीमती अंजलि खलखो एवं भाई श्री समीर खलखो ।इन परिवारों को पाहन श्री सुधीर केरकेट्टा के द्वारा विधि विधान से शुद्धिकरण किया गया एवं सरना धर्म में स्थान दिया गया।तिरला पड़हा के राजा श्री करमा केरकेट्टा , देवान श्री छोटू खलखो साथ में राजी पड़हा सरना प्रार्थना सभा राउरकेला से श्री मणिलाल केरकेट्टा,सुशील खलखो ,श्रीमती मीना तिर्की एवं कुंडूंख सरना जागरण मंच मनोहरपुर आनंदपुर के संरक्षक श्री बोदे खलखो, अध्यक्ष रोबी लकड़ा ,श्री तिला तिर्की ,श्री बांधना तिर्की,श्री राजकुमार कच्छप ,श्री बांधना उरांव, श्रीमती दुलारी खलखो एवं सरना समाज पदाधिकारी, अगुवागण, बुद्धिजीवी के लोग उपस्थित थे।