राँची-झारखंड सरकार ने वापस ली रविवार बंदी,शर्तों के साथ छठ पूजा व सभी दुकाने खोलने का लिया निर्णय.
झारखंड में कोवीड के मद्देनज़र रविवारिय बंदी को सरकार ने वापस ले ली है.आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में महत्वपूर्ण फ़ैसले लेते हुए आगामी छठ पूजा का त्योहार एवं सभी दुकाने खोलने का निर्णय लिया.सरकार ने नदी तालाबों में कोवीड गायड लायन के साथ छठ पूजा त्योहार मनाने की इजाज़त दे दी है.वहीं इस बैठक के बाद सुबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह जानकारी दी.उन्होंने कहा की सभी दुकाने अब सामान्य रूप से खुलेंगी.हालांकी मास्क.सोशल डिस्टेंसिग सहित कोरोना गायड लायन का अनुपालन करना अनिवार्य होगा.