आनंदपुर-सरगीडीह में पारा शिक्षक संघ की बैठक,विभिन्न मुद्दों समेत संगठन पर हुई चर्चा.

मनोहरपुर:रविवार को सरगीडीह आनंदपुर में प्रशिक्षित/अप्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ की एक बैठक जगदीश चंद्र महतो की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस बैठक में प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमरेश विश्वकर्मा एवं महिला प्रकोष्ठ से प्रदेश महासचिव सीमा कुमारी मुंडारी उपस्थिति थी।बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष ने अपने संबोधन में बताएं कि अशिक्षित पारा शिक्षक संघ का गठन 16 जनवरी 2021 हुआ।। एकीकृत संघर्ष मोर्चा के वार्ताकारों के द्वारा प्रशिक्षित पारा शिक्षकों के बारे में सरकार के सामने अपनी बातों को नहीं रखने के कारण। विते 9 जून 2020 को जब शिक्षा मंत्री खुद बोले कि रात के 12:00 बजेगा तो भी आज पारा शिक्षकों के समस्या का समाधान करके ही छोडूंगा। लेकिन अष्टमंगल के वार्ताकार कमेटी के लोगों ने सिर्फ टेट पास वालों को वेतनमान मिलने वाली आश्वासन पर वार्ता समाप्त कर दिया। इसमें प्रशिक्षित साथियों के लिए मानदेय में वृद्धि तक की बात नहीं किया। साथ ही टेट आधारित नियमावली थोपना चाहते थे। इसमें सरकार को मंजूरी समिति ने दे दिया था।। एकीकृत मोर्चा के वार्ताकारों को यह भी पता नहीं कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2010 लागू होने से पहले कार्यरत शिक्षकों पर टैट लागू नहीं होता है। अपने स्वार्थ के लिए निजी फायदा के लिए 55000 पारा शिक्षकों पर टेट परीक्षा थोपना चाह रहे थे।प्रदेश कोषाध्यक्ष के वक्तव्य के बाद आनंदपुर प्रखंड के उपस्थित सभी पारा शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षित पारा शिक्षक संघ का गठन करने का निर्णय किया।सभी पारा शिक्षक शिक्षिकाओं का कहना था कि आनंदपुर प्रखंड के टेट पास वाले साथी अपने भविष्य को लेकर प्रखंड में अलग से बार-बार बैठक कर रहे हैं तो हम प्रशिक्षित साथी भी अपने भविष्य को लेकर गठन क्यों ना करें।बैठक में सर्वसहमति सेअध्यक्ष के लिए विजय कुमार महापात्रउपाध्यक्ष। सेवति नायकसचिव मेघनाथ महतोकोषाध्यक्ष। रजनी बिलुन्ग का चयन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से महेश प्रसाद सिंह, विजय होरो ,बुधिया सिंह,ललित देहुरी, अरविंद कुमार महंती,अभिषेक नंदा,अंगद गनताईत,चंचला महतो,चंद्रकांति महतो ,पुष्पा मकड़ी, विनंती सुरेन,फुलमनी जयवंती भुईयां,आशा भेंगरा, रामेश्वर सिंह,रवि गुप्ता,विनोद कुमार महतो,डेविड भाग्य प्रकाश तोपनो,सुनीता समेत प्रखंड के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.