जरायकेला-समता वनप्रक्षेत्र से क़ीमती साल लकड़ी व लकड़ी से निर्मित सामान बरामद,वनविभाग मामला दर्ज कर करवाई में जुटी.
मनोहरपुर:सारंडा वन प्रमंडल के समता वन प्रक्षेत्र , जराईकेला वन विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. वन विभाग के कर्मचारियों को सारंडा के समता वन प्रक्षेत्र , जराईकेला के रायबेरा उप परिसर , तिरिलपोसी 1 एकसीरा नाला के समीप जराईकेला थाना व वन विभाग की संयुक्त छापेमारी में अवैध लकड़ियां जब्त की गई है।इस छापेमारी में सिलपट 23 पीस, चौखट 30 पीस, पटरा 12 पीस, बीट 10 पीस बरामद की गई। जब्त की गई सभी लकड़ियां साल प्रजाति की है। छापेमारी दल का नेतृत्व उप परिसर पदाधिकारी कमल किशोर सुंडी, कार्तिक उरांव एवं जराईकेला थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज , सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार पांडेय कर रहे थे। इसकी जानकारी देते हुए प्रशिक्षु आईएफएस प्रजेश कांता जेना ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग एवं जिला पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी की गई।जिससे वनविभाग को भारी सफलता प्राप्त हुई है। जप्त की गई लकड़ियों को समता वन विभाग कार्यालय लाया गया और लकड़ी तस्करी के बारे में छानबीन शुरू कर दी गई है।उन्होंने बताया कि भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत मामला दर्ज कर लिया है । वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री चंद्रमौली प्रसाद सिन्हा ने बताया कि लकड़ी तस्करी करने वाले माफियाओं के खिलाफ वन विभाग लगातार छापामारी अभियान चला रही है और बहुत ही जल्द लकड़ी माफिया पकड़े जाएंगे. छापामारी अभियान में जराईकेला थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज , सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार पांडेय एवं गुवा वन प्रक्षेत्र, कोइना वन प्रक्षेत्र , समता वन प्रक्षेत्र के सभी कर्मचारी शामिल थे।