मनोहरपुर-आनंदपुर में मनरेगा दिवस मना,मनरेगा योजना के बारे बीडीओ श्री उराँव ने ग्रामीन लाभूको को किया जागरुक.
मनोहरपुर:झारखंड के मनरेगा आयुक्त बी राजेश्वरी के निदेशानुसार झारखंड के सभी पंचायतों में गुरुवार को मनरेगा दिवस मनाने का निदेश दिया गया।इस कार्यक्रम के तहत मनोहरपुर व आनंदपुर के सभी पंचायत भवनों में गुरुवार को मनरेगा दिवस मनाया गया।इस अवसर पर मनरेगाकर्मियों ने अपने अपने पंचायत भवनो में मनरेगा से संबंधित कामों का निपटारा किया।साथ ही मनरेगा दिवस पर मजदूरों का जॉब काड,वर्क ऑडर,मनरेगा से संबंधित योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जानकारी दिया गया।मनरेगा महादिवस के अवसर पर बीडीओ हरि उरांव ने मरनेगा से संबंधित योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जागरूक किया।मौके पर बीपीओ विशाल गुप्ता, जेई दीपक विश्वकर्मा,मंगल संवैया,पंचायत सेवक भोलानाथ महतो,रोजगार सेवक लखीकांत मित्रा,अवधेश यादव आदि मौजूद थे।