सारंडा -नयागाँव में ज़रायक़ेला पुलीस व वन विभाग के संयुक्त छापामारी में वेशक़ीमती साल लकड़ी किया बरामद,अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज.
मनोहरपुर:सारंडा वन प्रमंडल के समता वन प्रक्षेत्र, जराईकेला वन विभाग की टीम ने नयागांव 2 उपपरिसर में वन विभाग तथा जराईकेला पुलीस टीम संयुक़्त रूप से छापामारी की.वहीं छापामारी के दौरान पीकअपभेन पर अवैध लदे वेशकिमति साल प्रजाति के 25 सिलपट लकड़ी जब्त किए गए।इस छापामारी अभियान में समता वन प्रक्षेत्र के सभी वनकर्मियों सहित जराईकेला के थाना प्रभारी भी दल बल के साथ उपस्थित रहें।