मनोहरपुर-कार्तिक माह में श्री राम नाम एवं हरी नाम संकीर्तन का,प्रात:नगरभ्रमण का हुआ शुभारंभ
मनोहरपुर.संत नरसिंह आश्रम मंदिर परिसर से हर वर्ष की भाँति कार्तिक माह के शुभ अवसर पर गुरुवार से प्रात:नगर भ्रमन श्री राम नाम एवं हरी नाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ.स्थानीय युवा समाजसेवी संतोष गुप्ता उर्फ़ गुडलाल के नेतृत्व में स्थानीय कीर्तनमंडलीयों के सदस्यों की उपस्तिथि में प्रात:नगर भ्रमन श्री राम जय राम जय जय राम एवं हरी नाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया.साथ ही महाप्रसाद भोग का वितरण किया गया.इस मौक्के पर नगरभ्रमण संकीर्तन के संचालनकर्त्ता पुरोहित पं.श्री कृष्ण शुक्ला ने बताया की कार्तिक माह के शुभ आरंमं के साथ श्री राम जय राम जय जय राम की शुरूआत हुई,जो पूरा माह तक चलेगाऔर प्रतिदिन महाप्रसाद भोग का भी वितरण किया जाएगा.इस अवसर का लाभ एवं कीर्तन में शामिल होने के लिए कीर्तन प्रेमियों से अपील की है.