आनंदपुर-रोबोकेरा मार्ग पर टेम्पो पलटने छःलोग घायल,एक राऊरकेला रेफ़र.
मनोहरपुर:आनंदपुर रोबोकेरा मार्ग स्तिथ सामवाटी नीचे टोली के समीप टेम्पो सवारी पलटने से टेम्पो चालक समेत छः लोग घायल हो गया.आनंदपुर पुलीस ने सभी घायलों को मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनोहरपुर में भर्ती कराया गया.सभी घायल एक ही परिवार के सदस्य है.वहीं गंभीर रूप से घायल सोरडा उड़ीसा निवासी पंडरा महाली को प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.साथ ही इस दुर्घटना में घायल टेम्पो चालक सुकदेव महाली,कालेश्वर महाली,महीला हीरामती एवं 3 वर्षीय किशोर दीप महाली ये सभी सोरडा उड़ीसा के है.घायल सुक़रा हरिजन राऊरकेला शीतल पाड़ा उड़ीसा के रहने वाला है.वहीं मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती सभी घायलों का स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया.घटना के बावत मिली जानकारी के मुताबिक़ ये सभी लोग रोबोकेरा स्तिथ अपने मृत मामा का अंतिमक्रिया में शामिल होने के लिए आए थे.आज दोपहर के समय वापस रोबोकेरा से अपने घर सोरडा लौट रहे थे.इस दौरान रोबोकेरा आनंदपुर सामवाटी नीचे टोली के समीप टेम्पो पल्टी हो गया.जिससे सभी लोग घायल हो गया.टेम्पो में सवार अन्य दो महीला और एक बच्ची को भी आंशिक रूप से चोट आइ है.