सारंडा-बुनियादी सुविधा समेत विभिन्न मुद्दों पर आयोजित ग्रामसभा बैठक में,आस संयोजक सुशील बारला व पूर्व विधायक मंगलसिंह बोबोंगा ने की शिरकत.
आज मनोहरपुर प्रखण्ड के सारंडा स्तिथ दीधा पंचायत के मरंगपोंगा में 1,मरंगपोंगा से जराईकेला तक सड़क का निर्माण करने2, 2013 से बन्द आवास योजना को पुन: सरण्डा के 6 पंचायत में भी आरम्भ करने3,मरंगपोंगा में आगनबाड़ी भवन का निर्माण करने4,मरंगपोंगा में मोबाइल टावर की स्थापना करने एवं अन्य मुद्दों को लेकर मुण्डा सोमा होनहग्गा की अध्यक्षता में तीन गाँव मरंगपोंगा, दिकूपोंगा एवं होलोगउली की संयुक्त ग्राम सभा की गई। जिसमें सरण्डा क्षेत्र का समग्र विकास को लेकर विचार विमर्श किया गया।बैठक में बतौर अतिथि पूर्व कॉंग्रेस प्रत्यासी सह "आस" संयोजक सुशील बारला ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरण्डा का समग्र विकास के लिए हमें ग्राम सभा को सशक्त करना होगा। ग्राम सभा का अध्यक्ष मुण्डा या ग्राम प्रधान होता है परम्पारिक स्वाशासन व्यवस्था एवं ग्राम सभा को और मजबूत बनाना होगा।इसके लिए हम लोगों को प्रत्येक माह बैठक करना होगा। ग्राम सभा में ही योजनाओं की जानकारी देना होगा। सरण्डा के ग्रामीण अभी भी मौलिक सुविधाओं से वंचित हैं।2013 से सरण्डा के छ:पंचायत में आवास योजना बन्द है यहाँ के जरूरतमंदों को भी आवास योजना का लाभ दिया जाना चाहिए।पूर्व विधायक मंगल सिंह बेबोंगा ने कहा कि काफी संघर्ष के बाद झारखण्ड तो अलग कर लिया लेकिन जिस उद्देश्य से अलग राज्य का निर्माण किया गया है अभी भी अधूरा है। सरण्डा क्षेत्र में कई खदान हैं लेकिन स्थानीय बेरोगारों को उक्त लौह अयस्क खदान में समुचित भागीदारी नहीं मिल रहा है। बात होती है डिजिटल इंडिया की लेकिन सरण्डा में अभी भी मोबाइल टावर नहीं है।बिजली का तार तो खींचा गया है लेकिन ट्रन्सफॉरमर खराब है।जिम्मेदार लोग अपने जिम्मेदारी से भग रहे हैं।सेवानिवृत्त शिक्षक बेनेडिक्ट लुगुन ने कहा कि हम लोगों को समय सीमा के अन्दर वनाधिकार अधिनियम के तहत वनाधिकार पट्टा दिया जाना चाहिए।गुरदीप बहंन्दा ने कहा कि सरण्डा के जरूरतमंदों को शिविर लगाकर वृद्धावस्था,विधवा,विकलांग पेशन दिया जाना चाहिए।बैठक को मुण्डा गाजू होनहगा,बरजूराम बहंन्दा,मोजेस होनहगा ने भी सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन गुरदीप बहन्दा(मरंगपोंगा) ने किया।