मनोहरपुर-एनएसपीएल का कैंपर वाहन का पीछे का चक्क़ा तेज़ रफ़्तार से कम्प्यूटर सेंटर में घुसा,सेंटर के लोग बाल बाल बचे.

मनोहरपुर : गुरुवार शाम मनोहरपुर लायनपार फोरेस्ट नाका चौक के समीप चिरिया मायंस से मनोहरपुर साइडिंग आ रही तेज़ रफ़्तार कैंपर वाहन का एक्सल टूटने से पीछे का चक्क़ा खुलकर तेज़ रफ़्तार से चक्क़ा टेली ज़ोन कम्प्यूटर सेंटर का काँच के मेनगेट को तोड़ता हुआ अंदर जा घुसा.जिससे कंप्यूटर का मानीटर,लेपटाप,प्रिंटर और सेंटर के बाहर खड़े बायक का आगे का मेडगार्ड को क्षतिग्रस्त कर दिया.इस दौरान सेंटर के आस पास मेन गेट का काँच बिखर गया.वहाँ पर मौजूद लोग बाल बाल बच गया.उक्त कैंपर वाहन मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया (सेल) के ठीकेदार एनएसपीएल का है.कैंपर वाहन संख्या ओ आर 09 जे 6300 जिसके पीछे के चक्के का एक्स एल टूटने से तेज़ रफ़्तार से जा रहे उक्त कैम्पर वाहन से एक बड़ा दुर्घटना होते होते बच गया.वहीं मामले को लेकर तूल पकड़ता देख ठेका कंपनी के प्रतिनिधि मौक्के पर पहूँचकर स्तिथि को संभाला.साथ ही सेंटर की हुई क्षति की भरपाई करने एवं क्षतिग्रस्त उपकरण को मरम्मत करने की बात कहकर साथ ले गई.वहीं मनोहरपुर पुलिस ने कंप्यूटर सेंटर में जाकर घटना की जानकारी लिया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.