मनोहरपुर-विश्व हाथ धुलाई दिवस पखवाड़ा का हुआ शुभारंभ,स्वच्छता के प्रती लोगों को किया जागरुक.

 मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की और से शुक्रवार को विश्व हाथ धुलाई दिवस पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया मनोहरपुर सीएचसी परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ .सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.कन्हैयालालउराँव ने अपने हाथों को धोकर किया.साथ ही उन्होंने इसके प्रती लोगों को जागरुक किया.इसके बारे विस्तृत जानकारी देते हुए प्रभारी डॉ.श्री उराँव ने बताया की विश्व हाथ धुलाई दिवस पखवाड़ा आगामी 03 नवबंर तक मनाया जाएगा.उन्होंने इस मौके पर उपस्थित मरीज़ों व ग्रामीनो को हाथ धुलाई के प्रती जागरूक करते हुए साफ़ सफ़ाई के लिए प्रेरित किया।साथ ही डॉ श्री उरांव ने कहा,की हाथ धोने से संक्रमण की खतरा कम हो जाती है।इसलिए कुछ भी खाना खाने,गंदे चीज को छुने से सबसे पहले हाथों को अच्छी तरह से धुलाई करना चाहिए।मौके पर काफी संख्या में स्वास्थ्यकर्मियों व ग्रामीण मौजूद थे।

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.