आनंदपुर-आज़ादी के अमृत महोत्सव पर,विधिक जागरुकता शिविर का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर:आजादी के 75 वॉ वर्ष पर आजादी के अमृत महोत्सव के 27वॉ दिन आज गुरुवार को ""राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार ""के निर्देशानुसार ""जिला विधिक सेवा प्राधिकार ,प०सिंहभूम,के तत्वावधान में आनंदपुर के प्रखंड सभागार एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में आयोजित ""विधिक जागरूकता शिविर"" में ब्लॉक नाजिर जीत बोदरा,पेनल अधिवक्ता अजित विश्वकर्मा,अर्दब विधिक स्वयसेवक संजय निषाद ,उदय शंकर प्रसाद,आतेन सुरीन,अंजेला कंडुलना,अशोक कुमार महतो,जोसेप लुगुन आदिउपस्थित थे।एवं सभी PLV द्वारा ,डालसा से मिलने वाली लाभ एवं निःशुल्क सेवा के बारे ,सीनियर सिटीजन एक्ट्स,बाल श्रम,बाल विवाह,घरेलू हिंसा,महिला उत्पीड़न,विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विवाद की सुलहनुमा की जानकारी,एवं विभिन्न कानूनी सलाह एवं जानकारी विस्तार से दी गई।इस विधिक जागरूकता शिविर में आनंदपुर प्रखंड के तीन पंचायत के 14 गॉंव से 300 ग्रामीण उपस्थित हुए । एवं 120 लोगों द्वारा फॉर्म -1 भरा ।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर के ओम गुप्ता सब-इंस्पेक्टर बने, बीडीओ शक्तिकुंज ने किया सम्मानित

हर गांव को सरकारी योजनाओं से जोड़ विकास पहुँचाना प्राथमिकता: सांसद जोबा माझी

मनोहरपुर-33/11 केवी शक्ति उपकेंद्र में ,फीडर मेंटेनेंस को लेकर 20 नवंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.