मनोहरपुर-आनंदपुर उंडुदा में आयोजित दो दिवसीय फूटबाल प्रतियोगिता फायनल खेल संम्पण.
मनोहरपुर:सोम ब्रदर्स द्वारा आयोजित दो दिवसीय फूटबाल प्रतियोगिता आनंदपुर के उंडुदा मैदान में संम्पण हुआ.बतौर मुख्यअतिथि सुशीला टोप्पो एवं सावन हेम्ब्रोम ने खेलाड़ीयो से परिचय प्राप्त कर फायनल खेल का शुभारंभ किया.इस प्रतियोगिता में झारखंड,उड़ीसा एवं स्थानीय 26 टिम्मो ने हिस्सा लिया.जिसमें प्रथम विजेता टीम कन्हैया ब्रदर्स,द्वितीय विजेता बिजय ब्रदर्स,तृतीय विजेता टीम फ़्रेंड्स क्लब,एवं चतुर्थ विजेता टीम बोलनी रहे.वहीं मुख्यअतिथियों के हाथों विजेता एवं उपविजेता टीम के खेलाड़ीयो को खस्सी एवं नगद राशी से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. रेफ़री के रूप में गणेश सिंह,श्याम गोप,व एनेम होरो ने अहम् भूमिका निभाई.इस मौक्के पर आयोजन समिति के पदाधिकारी,सदस्यगण समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्तिथ थे.