जरायकेला-थाना और चिरिया ओपी थाना क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटना में चार घायल,एक राऊरकेला रेफ़र.
मनोहरपुर चिरिया ओपी थाना और जरायकेला थाना अंतर्गत रविवार देर शाम अलग अलग सड़क दुर्घटना में तीन युवक एवं एक युवती घायल हो गया.पहली घटना ज़रायक़ेला थाना अंतर्गत मनोहरपुर राऊरकेला मार्ग रबंगदा तीखे मोड़ के समीप रविवार देर शाम सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गया.ज़रायक़ेला पुलीस के मद्त से उपचार के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.घायल दोनो युवक राऊरकेला झिरपानी व छेंद उड़ीसा के रहने वाले है.गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय रंजीत केरकेट्टा गुड्स ट्रैन के चालक है.घर राऊरकेला झिरपानी उड़ीसा एवं आंशिक रूप से ज़ख़्मी 18 वर्षीय रोहीत हेम्ब्रोम राऊरकेला छेंद उड़ीसा का रहने वाला है.दोनो युवक मनोहरपुर स्तिथ तिरला गाँव मामा के घर आया हुआ था.देर शाम दोनो युवक अपने बुल्लेट बायक से राऊरकेला लौट रहे थे.बायक रंजीत चला रहा था.इस दौरान उनकी बायक रबंगदा गाँव के समीप अनियंत्रित होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया और गिरने से दोनो घायल हो गये.जिससे उसकी बायक भी क्षतिग्रस्त हो गई.वहीं सड़क दुर्घटना गंभीर रूप से घायल रंजीत केरकेट्टा के सर व शरीर के अंदरूनी हिस्सों में चोटें आइ है.गंभीर रूप से घायल रंजीत केरकेट्टा का स्थानीय चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वेहतर इलाज के लिए राऊरकेला रेफ़र कर दिया गया है.वहीं इस दुर्घटना में आंशिक रूप से ज़ख़्मी युवक रोहीत हेम्ब्रोम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दिया गया.इधर दूसरी घटना मनोहरपुर चिरिया ओपी थाना क्षेत्र के दूरदुरी नाला पुलीया के समीप देर शाम सड़क दुर्घटना में टीमरा लोड़ो के रहने वाले पती पत्नी घायल हो गये.घायल पती आज़ाद समद22 एवं पत्नी अनीता समद 18 को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया.जहाँ दोनो का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में पती पत्नी इलाजरत है.