मनोहरपुर-डूमिरता में आयोजित फूटबाल प्रतियोगिता के फायनल खेल में,वरिष्ठ नागरिक टीम के विजेता रहे प्रेम ब्रदर्श घाघरा एवं जवान टीम से विजेता रहे जे.पी.ब्रदर्शजोड़ा पोखर.

मनोहरपुर:डी.एस मारंगबुरु डूमिरता के तत्वाधान में गुरुवार को डूमिरता मैदान में फूटबाल प्रतियोगिता का फायनल खेल संम्पण हुआ.इस फूटबाल प्रतियोगिता में वरिष्ठ नागरिक के 12 टीम एवं जवानो के 10 टीम कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया.जिसमें वरिष्ठ नागरिक टीम के विजेता प्रेम ब्रदर्श और जवान टीम के विजेता जे.पी ब्रदर्श जोड़ा पोखर टीम के खेलाड़ियो ने डीएस मारंगबुरु का ख़िताब अपने नाम किया.वहीं विजेता एवं उपविजेता टीम के खेलाड़ियो को मुख्यअतिथि संतोष कु.महतो एवं विशिष्ठ अतिथि अनवर सोरेन एवं गोरांग महतो के द्वारा खस्सी व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया.इस मौक्के पर आयोजन समिति के पदाधिकारी,सदस्यगण समेत काफ़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्तिथ थे.

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार