दिल्ली-मनोहरपुर के लाल मो.सैफ़ ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन में कांस्य पदक जीतकर,झारखंड का नाम किया रौशन.

 मनोहरपुर के लाल मो.सैफ़ ने दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन में कांस्य पदक जीतकर मनोहरपुर का ही नही अपने प्रदेश झारखंड का मान बढ़ाया है.दिल्ली स्तिथ इंदिरा गांधी स्टेडियम में पहला राष्ट्रीय ग्रेपलिंग कुश्ती चैंपियन 2021 में दिल्ली के पहलवान से हारकर कांस्य पदक में जीत दर्ज किया।यह कुश्ती प्रतियोगिता 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ था।इस कुश्ती प्रतियोगिता में झारखंड समेत देश के सभी राज्य के कुश्ती पहलवानों ने भाग लिया था।मनोहरपुर के कुश्ती पहलवान मो.सैफ ने बताया की वह पश्चिमी सिंहभूम का 71 किलो प्रतिनिधित्व कर रहे थे।उनका पहला मुकाबला हरियाणा दुसरा पंजाब और तीसरा दिल्ली के पहलवानों के साथ हुआ।मो सैफ ने कहा पश्चिमी सिंहभूम में कुश्ती को लेकर प्रशासन की और से कोई भी सहयोग नहीं मिलता है।हमलोग अपने स्तर से मिट्टी का आखाड़ा बनाकर अभ्यास करते हैं।अगर मेट मिल जाता तो हमलोग कुश्ती में ओलंपिक में भी जौहर दिखा सकते है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.