टाटा स्टील खनन् प्रबंधन NGT प्रावधान का कर रहा है,अनदेखी-सुशील बारला————————————-लौहअयस्क खदान के प्रदूषण से कृषि भूमि बंजर एवं नदी नलों का पानी हुआ लाल,जीवजंतु समेत ग्रामीण गंदला लाल पानी पीने को मजबूर.

मनोहरपुर:सारंडा अवस्तिथ टाटा स्टील लौह अयस्क खदान सं०-Q2 से हो रहे प्रदूषण से कृषि भूमि बंजर समेत नदी नालों का पानी लाल हो गया है।इससे प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत डाऊसोकवा,झारबेड़ा,हेस्सापी से गुज़रते नालों से होकर बाहदा गाँव तक लाल पानी आना आरम्भ हो गया है।उक्त खदानो से भारी पैमानो पर लौह अयस्क प्रदूषण व धूलकण मिश्रित लाल पानी से कृषि भूमि तो बंजर होता ही‌ है पालतू जानवर भी लाल पानी पीने से नुकसान हो रहा है।जबक़ी उक्त क्षेत्र का एकमात्र जीवित नाला भी लाल मिट्टी-पानी आने से विलुप्त होने की सम्भावना बनी हुई है। विकास के लिए लौह अयस्क की आवश्यकता है पर खनन् प्रबंधन को वनपर्यावरण की सुरक्षा एवं NGT के प्रावधान को भी अनुपालन किया जाना चाहिये।इस बात की जानकारी पूर्व कॉंग्रेस प्रत्यासी सह "आस" संयोजक सुशील बारला को ग्रामीणों ने उनके एकदिवसीय दौरा के दरम्यान स्थानीय मुण्डा रोया सिद्धू एवं ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। वहीं श्री बारला ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा,की प्रबंधन से वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.