टाटा स्टील खनन् प्रबंधन NGT प्रावधान का कर रहा है,अनदेखी-सुशील बारला————————————-लौहअयस्क खदान के प्रदूषण से कृषि भूमि बंजर एवं नदी नलों का पानी हुआ लाल,जीवजंतु समेत ग्रामीण गंदला लाल पानी पीने को मजबूर.

मनोहरपुर:सारंडा अवस्तिथ टाटा स्टील लौह अयस्क खदान सं०-Q2 से हो रहे प्रदूषण से कृषि भूमि बंजर समेत नदी नालों का पानी लाल हो गया है।इससे प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत डाऊसोकवा,झारबेड़ा,हेस्सापी से गुज़रते नालों से होकर बाहदा गाँव तक लाल पानी आना आरम्भ हो गया है।उक्त खदानो से भारी पैमानो पर लौह अयस्क प्रदूषण व धूलकण मिश्रित लाल पानी से कृषि भूमि तो बंजर होता ही‌ है पालतू जानवर भी लाल पानी पीने से नुकसान हो रहा है।जबक़ी उक्त क्षेत्र का एकमात्र जीवित नाला भी लाल मिट्टी-पानी आने से विलुप्त होने की सम्भावना बनी हुई है। विकास के लिए लौह अयस्क की आवश्यकता है पर खनन् प्रबंधन को वनपर्यावरण की सुरक्षा एवं NGT के प्रावधान को भी अनुपालन किया जाना चाहिये।इस बात की जानकारी पूर्व कॉंग्रेस प्रत्यासी सह "आस" संयोजक सुशील बारला को ग्रामीणों ने उनके एकदिवसीय दौरा के दरम्यान स्थानीय मुण्डा रोया सिद्धू एवं ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। वहीं श्री बारला ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा,की प्रबंधन से वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-सांसद जोबा मांझी, विधायक जगत मांझी को डिग्री कॉलेज में, प्राचार्य की शीघ्र बहाली एवं विभिन्न मांगों के समर्थन में छात्रों ने दिया ज्ञापन.