मनोहरपुर,आनंदपुर-में विधिक शिविर लगाकर,फार्म-114.एवं विकलांग प्रमाणपत्र का किया वितरण.

मनोहरपुर:माननीय उच्च न्यायालय झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देशानुसार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार प०सिंहभूम,चाईबासा के तत्वावधान में जिले के सभी प्रखंड में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया.इस कार्यक्रम के तहत शनिवार को मनोहरपुर प्रखंड एवं आनंदपुर प्रखंड में भी विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया.जिसमें विभिन्न विभाग से आवेदन प्राप्त किया गय.एवं डालसा से मिलने वाली सभी निःशुल्क सेवा के विषय में विस्तारपूर्वक बताया गया.एवं कानूनी सलाह कैसे प्राप्त किया जा सकता है इसके बारे विस्तार से बताया गया.मनोहरपुर शिविर में अंचलाधिकारी रवीशसिंह राज,पंचायती राज पदाधिकारी राजेन्द्र बाड़ा, एवं सभी विभाग से कर्मचारी एवं पदाधिकारीगण ,डालसा से अधिवक्ता बालाजी बारीक,PLV अशोक कुमार महतो एवं ग्रामीण जनता ,JSLPS, के सदस्य उपस्थित थे.साथ ही आनंदपुर प्रखंड में आयोजित शिविर में उपस्थित डालसा के अधिवक्ता आदित्य विश्वकर्मा,PLV आतेन सुरीन ,ब्लॉक नाजिर जितेंद्र बोदरा,JSLPS कर्मी,आंगनवाड़ी सेविकाएं,ग्रामीण जनता उपस्थित थे.इस आयोजन के दौरान मनोहरपुर प्रखंड में फॉर्म -1 14 भरा गया एवं आनंदपुर प्रखंड में 2 विकलांग को विकलांग सर्टिफिकेट प्रदान किया गया.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.