मनोहरपुर-कोवीड -19 वैक्सिनेशन को लेकर हुई बैठक,डोर टू डोर वैक्सिनेशन करने का दिया निर्देश.
मनोहरपुर:बुधवार को मनोहरपुर अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कन्हैया लाल उराँव की अध्यक्षता में बैठक हुई।इस बैठक में मनोहरपुर सर्किल अंतर्गत सभी सेंटर के एएनएम व डाटा ऑपरेटरों ने हिस्सा लिया।जिसमें कल यानी गुरुवार से डोर टू डोर 50-50 कोविड वैक्सीन टीकाकरण करने एवं प्रति दिन कोविड वैक्सीनेशन करने का निर्देश दिया गया। मौके पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर यशवंत कुमार, आशीष कुमार, बसंत सांडिल, सुलोचना महतो ,डाटा ऑपरेटर कामनी वर्मा,अभजीत नाग,किसन कुमार राज कुमार राम, समेत आनंदपुर मनोहरपुर के सभी सेंटर के एएनएम मौजूद थे।