झांरखण्ड राज्य ऑउट सोर्सिंग कर्मचारी संघ का जिला कमेटी का पुनरह गठन 28 नवम्बर को।

झांरखण्ड राज्य ऑउट सोर्सिंग कर्मचारी संघ की जिला कमेटी का पुनर्गठन आगामी 28 नवम्बर को अनुमंडल मुख्यालय चक्रधरपुर में किया जाएगा। जिला कमेटी के कार्यकाल पुर्ण होने तथा संगठन को मजबुती प्रदान करने के उद्देश्य से उक्त कमेटी का पुनरह गठन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष अरविन्द लोहार ने बताया कि चक्रधरपुर ईस्थित मारवाड़ी स्टेडियम परिसर में दिनांक 28 नवम्बर को समय सुबह 10 बजे जिला कमेटी का पुनरह गठन का कार्यक्रम अयोजित किया जाएगा। जिसमे जिले के तमाम प्रखंड के प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी एव सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य है। जिला कमेटी का पुनरह गठन प्रखंड के कमेटी के सर्वसहमती से किया जाना है।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.