मनोहरपुर- अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी एएनएम,प्रस्तावित मांग़ो के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन.
मनोहरपुर:अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर प्रस्तावित मांग़ो के समर्थन में अनुबंध स्वास्थ्यक़र्मी,एएनएम अनिश्चित क़ालीन हड़ताल पर है.बुधवार को मनोहरपुर सीएचसी सर्किल अन्तर्गततमाम अनुबंध स्वास्थ्यक़र्मी एएनएम मनोहरपुर सीएचसी परिसर में धरना प्रदर्शन किया.एवं प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाज़ी किया.वहीं अनुबंध स्वास्थ्यक़र्मीयों ने अपनी मांग़ो को जायज़ बताते हुए प्रशासन से अपनी पाँच माह से लंबित मानदेय एवं कोवीड-19 कार्यक्रम व भेक्सिनेशन इंसेटिभ का भुगतान आदी विभिन्न मांग़ो को अविलंब पूर्ण करने की मांग किया है.इस मौक्के पर लक्ष्मी हेम्ब्रोम,दयामनी भेंगरा,बेलमती सुंडी,नूतन डूंगडुंग समेत एएनएम व स्वास्थ्यक़र्मी उपस्थित थे.