मनोहरपुर-सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर,प्रखंड भर में होगा सरकार आपके द्वार का आयोजन.

 मनोहरपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को बीडीओ हरि उरांव की अध्यक्षता में भीएलइ,मुंडा,शिक्षक और पंचायत सेवकों के संग एक बैठक हुई.बैठक में बीडीओ हरी उराँव ने कहा,की सरकार के दो वर्ष पूर्ण हो गये है।इस अवसर पर आगामी 15 से 29 नवम्बर तक आपके  अधिकार  आपकी सरकार आपके  द्वार कार्यक्रम की जानकारी साथ ही असंगठित मजदूरों को ई श्रम में निबंधन करने को लेकर निदेश दिया गया।बीडीओ ने कहा की दिनांक 15 नवंम्बर से 29 नवम्बर तक प्रत्येक दिन प्रखंड के सभी पंचायतों में राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे ग्रामीणों को जानकारी देना है।साथ ही ग्रामीणों को योजनाओं का लाभान्वित भी करना है।जैसे राशनकार्ड से संबंधित,मनरेगा,धोती साड़ी वितरण, कंबल वितरण आदि 26 विषयों पर पंचायतों में शिविर लगाया जाऐगा।इस मौके पर मुंडा सुरेश चंद्र महतो,भीएलइ कमललोचन सिंह,सुनिल मिंज,पंचायत सेवक भोलेनाथ महतो समेत शिक्षक, भीएलइ,मुंडा व पंचायत सेवक आदी मौजूद थे।

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.