मनोहरपुर-राईडीह में सरकार आपके द्वार का हुआ आयोजन,सरकारी योजनाओं समेत शिकायतो का हुआ निष्पादन.

 मनोहरपुर प्रखंड के राईडीह पंचायत भवन में गुरुवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन एवं बीडीओ हरी उराँव ने किया.उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा,की झारखंड सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम किया जा रहा है।जिसमें प्रखंड के सभी विभागों के प्रतिनिधि शिविर में मौजूद रहेंगे।जिससे ग्रामीण संबंधित विभाग से लाभान्वित हो सकते हैं, और आपका शिकायत भी शिविर में निष्पादन भी  किया जाऐगा।इसलिए प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम किया जा रहा है।  प्रखंड की और से मनरेगा विभाग, वृद्वावस्था पेंशन विभाग,कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग,राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना,पशुपालन विभाग समेत 26 विषयों को लेकर शिविर लगाया गया।जिसमें ग्रामीणों ने संबंधित विभाग में पहुंच कर लाभान्वित हुए।इस दौरान लाभूको के बीच कंबल का भी वितरण भी किया गया।वहीं शिविर में उपस्थित ग़्रामीणों का शिकायत का निष्पादन भी किया गया।इस शिविर में जेएसएलपीएस के बीपीएम आगापित कुमार, थाना प्रभारी अमित कुमार,बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,प्रखंड वरिय लिपिक प्रदीप धल समेत काफी संख्या में पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.