सारंडा-लायलोर में हुई ग्रामसभा की बैठक,समग़्र विकास,वनपट्टा अधिकार एवं ग्रामसभा को सशक्त बनाने पर हुई चर्चा.
मनोहरपुर:सारंडा के लाईलोर(सासनकुदार)में शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया.बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आस संयोजक सुशील बारला एवं पूर्व विधायक मंगलसिंह बोबोंगा उपस्थित थे.जिसमें सारंडा वनग्राम क्षेत्र में ग्राम सभा के माध्यम से सारंडा का समग्र विकास,वनपट्टा अधिकार समेत प्रस्तावित निम्नलिखित लिखित बिंदुओ पर चर्चा हुई.1, सारंडा के 6 पंचायत में 2013 से बन्द आवास योजना को पुन:आरम्भ कर ग्रामीणों को इस योजना से जोड़ने2,सिगराय होनहग्गा चौक से शंकोटोला फॉरेस्ट रोड़ तक सड़क एवं पुल का निर्माण करने3, 2005 के पूर्व वन क्षेत्र में बसे लोगों को वनाधिकार अधिनियम-2006 के तहत पट्टा देने को लेकर सोमा होनहगा की अध्यक्षता में बैठक कर उपरोक्त योजनाओं को कार्यान्वयन हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि "आस" संयोजक ने कहा कि हमारे लिए दुर्भाग्य है कि वनाधिकार कानून बनने के 17 साल और राज्य बनने के 21 साल बाद भी हमलोंगों को पट्टा नहीं मिल रहा है।इसलिए अभी हमलोगों को ग्राम सभा को मजबूत बनाना होगा।गाँव में विधिवत तरीके से ग्राम सभा कर योजनाओं को संबंधित अधिकारियों तक पहुँचाना होगा तभी हमारा गाँव समग्र विकास की ओर आगे बढ़ेगा।पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोगा ने कहा कि जिसको भी हमने 2006 के बाद अपना बहुमूल्य मतों से चुनकर भेजा किसी ने भी वनाधिकार पट्टा के लिए सदन या कैबिनेट में हमलोगों की समस्याओं को नहीं रखा ये हमलोगों के लिए दुर्भाग्य है!मौलिक अधिकारों को लेने के लिए हमें शिक्षा का महत्व को समझना होगा। हम अपने बच्चों को आवश्यक रूप से स्कूल भेजें और शिक्षित करें। बच्चों को नशापान से दूर रखें। ग्राम सभा को उप मुखिया मनोहर किम्बों,विल्सन बहंन्दा,सरविलन कान्डुलना,रोबी किम्बो ने भी सम्बोधित किया।धन्यवाद ज्ञापन सुरेन्द्र बाहन्दा ने किया!