मनोहरपुर-छोटानागरा में सरकार आपके द्वार का हुआ आयोजन,सरकारी योजनाओं समेत शिकायतो का हुआ निष्पादन.

मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा स्तिथ उत्कर्मित उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ हरी उराँव ने किया.उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा,की झारखंड सरकार के दो वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम किया जा रहा है।जिसमें प्रखंड के सभी विभागों के प्रतिनिधि शिविर में मौजूद रहेंगे।जिससे ग्रामीण संबंधित विभाग से लाभान्वित हो सकते हैं, और आपका शिकायत भी शिविर में निष्पादन भी  किया जाऐगा।इसलिए प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार का कार्यक्रम किया जा रहा है।  प्रखंड की और से मनरेगा विभाग, वृद्वावस्था पेंशन विभाग,कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जेएसएलपीएस विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, शिक्षा विभाग,राजस्व विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना,पशुपालन विभाग समेत 26 विषयों को लेकर शिविर लगाया गया।जिसमें ग्रामीणों ने संबंधित विभाग में पहुंच कर लाभान्वित हुए।इस दौरान फुलों झानो आशीर्वाद योजना के तहत जेएसएलपीएस की ओर से गंगा सोरेन पती ठाकुर सोरेन को 10 हज़ार प्रोत्साहन राशी दिया गया।जिससे लाभुक स्वरोज़गार कर आर्थिक रूप से संम्पण हो सकें.वहीं इस शिविर में उपस्थित ग़्रामीणों का शिकायत का निष्पादन भी किया गया।इस शिविर में जेएसएलपीएस के बीपीएम आगापित कुमार, छोटानागरा थाना प्रभारी तुफ़ैल खान,बीपीआरओ राजेंद्र बाड़ा,प्रखंड वरिय लिपिक प्रदीप धल समेत काफ़ी संख्या में पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।

Most Viewing Articles

पुलिस कांस्टेबल भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की फिजिकल प्रैक्टिस के दौरान मौत, गांव में शोक का माहौल

मनोहरपुर की कमलेश कुमार गुप्ता का प्रशासनिक सेवा में चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर.

मनोहरपुर पोस्ट ऑफिस में CBI की छापेमारी, पोस्टमास्टर 20 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार