मनोहरपुर-ज़हरीले सर्प दंश से किशोर गंभीर,मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत.
मनोहरपुर:मंगलवार सुबह चिरिया लोड़ो अंकुवा के 11 वर्षीय मंगल गोप को एक ज़हरीले साँप ने काट लिया.उसे गंभीर हालात में मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहाँ सर्प दंश से पीड़ित किशोर मंगल गोप का स्थानीय चिकित्सकों के देख रेख में इलाज चल रहा है.मिली जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह मंगल बकरी चराने के लिए घर के समीप जंगल में गया हुआ था.तभी मंगल को एक ज़हरीले साँप ने उसके दाँए पैर में काट लिया.उसके परिजनो ने तत्काल मंगल को मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया है.जहाँ उसका इलाज चल रहा है.