मनोहरपुर,रायकेरा-आइटीआइ सेंटर का,मंत्री जोबा माँझी ने किया उद्घाटन.

मनोहरपुर:सोमवार को मनोहरपुर रायकेरा अवस्थित दिनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, मेगा स्किल्ड आइटीआइ ट्रेनिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया.बतौर मुख्य अतिथि जोबा माँझी विधायक सह मंत्री महीला कल्याण,बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा के कर कमलों से विधिवत्त फीता काटकर उद्घाटन किया गया.इस मौक्के पर मंत्री श्रीमती माँझी को सनमत की ओर से पुष्पग़ुच्छ, अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया गया.इस दौरान उद्घाटन के उपरांत श्रीमती माँझी ने आइटीआइ परिसर में बृच्छारोपण भी किया.वहीं उपस्थित लोगों को संबोधीत करते हुए मंत्री श्रीमती माँझी ने कहा,की श्रम नियोजन एवं कौशल विभाग से निर्मित यह मेगा प्रशिक्षण केंद्र (आइटीआइ,सेंटर)आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होंगी.इसका लाभ सारंडा समेत मनोहरपुर विधान सभा क्षेत्र के अलावा चक्रधरपुर के तमाम युवावर्ग उठा सकेंगे.इसके लिए स्थानीय युवावर्गों को अन्यत्र जाना नहीं होगा.साथ ही उन्होंने इस आइटीआइ ट्रेनिंग सेंटर को चलाने में अहम् योगदान के लिए सनमत संस्था की प्रशंसा एवं शुभकामनायें दी.इस मौक्के पर प्रशिक्षण प्रदाता संस्था “सनमत” के अध्यक्ष अमीत चौबे एवं सचिव नितेश कुमार ने गुणवत्तापूर्ण कौशल ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन के लिए संस्था की ओर से प्रतिबद्धता जताई और प्रशिक्षणपूर्णकरने वाले युवा प्रशिक्षुओ को रोज़गार से जोड़ने के लिए भी सार्थक पहल करने की बात कही.वहीं इस उद्घाटन समारोह के दौरान आइटीआइ छात्र छात्राओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजनकिया गया. मौक्के पर चक्रधरपुर पोड़ाहाट अनुमंडल के एसडीओ अभिजीत सिन्हा,बिडीओ हरीउराँव,सीओ रविश सिंह राज,एसडीपीओ दाऊद क़िड़ो,पुलीस निरीक्षक फागू होरो,सनमत संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष अमीत चौबे,सचिव नितेश कुमार,तन्मय बोस,धर्मेंद्र मंडल एवं मुखिया मुनिलाल सुरीन, अनिमा एक्का,श्यामसुंदर पुर्ती स्थानीय आमंत्रित अतिथि समेत काफ़ी संख्या में आइटीआइ के छात्र छात्रायें उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.