मनोहरपुर-आयरन ओर मायंस चिरिया सेल व ठेका प्रबंधन के विरुद्ध,अखिल झारखंड श्रमिक संघ ने खोला मोर्चा.

मनोहरपुर:एशिया प्रसिद्ध आयरन ओर चिरिया मायंस में कार्यरत श्रमिकों की छँटनी,बदहाली व विभिन मुद्दों को लेकर मंगलवार को सारंडा के दुइया में अखिल झारखंड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी सुखराम सांडिल उर्फ़ राजु सांडिल की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. जिसमें खदान मजूरों की छँटनी से बेरोज़गार एवं मज़दूरों की विभिन्न समस्याओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई.साथ ही विशेष कर धूबिल खदान से हो रहे प्रदूषण से कृषि भूमि बंजर में तब्दील हो गई है.जिससे स्थानीय लोगों के समच्छ् विकट समस्या उत्पन्न हो गई है.झारखंड श्रमिक संघ के कोल्हान प्रभारी सुखराम सांडिल उर्फ़ राजु सांडिल ने कहा,की हमने पत्राचार के माध्यम से मनोहरपुर आयरन ओर मायंस चिरिया सेल प्रबंधन एवं नारायणी संस प्रायवेट लिमिटेड ठेका कंपनी से स्थानीय श्रमिकों की समस्या एवं बंजर हो रहे कृषि भूमि का मुआवजा को लेकर सार्थक पहल करने का प्रस्ताव रखा है.यदी उनके प्रस्ताव पर सेल व ठेका प्रबंधन सकरात्मक पहल नहीं करती है,तो झारखंड श्रमिक संघ और सारंडा के तमाम ग्रामीण,मुंडा,मानकी समेत स्थानीय श्रमिक एवं बेरोज़गार खदान श्रमिक अनिश्चित क़ालीन मायंस को बंद करने के लिए बाध्य होंगे.जिसकी जवाबदेही सेल व ठेका प्रबंधन की होगी.इस बैठक में मुख्य रूप से सारंडा पीड़ के मानकी लागुड़ा देवगम,मंगल कुम्हार,मोनशा पुर्ती,राजु कुम्हार,करमसिंह सांडिल,राहुल हेम्ब्रोम,नरसिंह सोलंकी,छोटू सोलंकी,शिवनाथ सांडिल,कोंदलो सांडिल,सुमि माँझी,सुनीता देवी,लक्ष्मी,नीलमणी सांडिल समेत काफ़ी संख्या में ग्रामीण एवं श्रमिक उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.