मनोहरपुर-सरकार आपके द्वार शिविर में, ग्रामीनो ने उज्ज्वला एसएसजी के जनवितरण दुकान की किया शिकायत.
मनोहरपुर प्रखंड के ढीपा पंचायत भवन में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिविर में ढीपा पंचायत के ईचापीढ़ गांव के ग्रामीणों ने शिविर में पहुंचकर उजाला स्वंय सहायता समूह के जनवितरण प्रणाली को हटाने को लेकर बीडीओ को ग्रामीणों का हस्ताक्षरयुत ज्ञापन सौंपा।बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की राशन डीलर के ऊपर कारवाई होगी।ग्रामीणों ने आरोप लगाया की राशन डीलर महीना में दो दिन ही राशन का चावल, गेहूँ आदि बांटती है।दो दिन के बाद जाने से डीलर द्वारा काडधारियों को अभ्रद व्यवहार कर भगा देती है।मौके पर गणेश कोड़ा,फुलमनी गोप,रासो महतो,प्रेमलाल महतो,कोला महतो समेत 130 काडधारियों मौजूद थे।