चक्रधरपुर-भाकपा माओवादी ने लोटापहाड़ और सोनुआ के बीच रेल ट्रेक को बनाया निशाना, देर रात से रेल परिचालन बाधित.

चक्रधरपुर:भाकपा माओवादी के बंद के मद्देनज़र शनिवार विती देर रात 02 बजे चक्रधरपुर रेल खंड हाउड़ा मुंबई रेल मार्ग लोटापहाड़ और सोनुआ के बीच साईट की.मी.323/1-3 अप एवं 323/2-4 डाउन दोनो रेल ट्रेक को निशाना बनाया है.जिससे रेल परिचालन पुरी तरह बाधित हो गया है.रेल प्रशासन घटना स्थल पर पहूँचकर क्षतिग्रस्त रेल पटरी को दुरुस्त करने में जुट गई है.इस दौरान मुंबई मेल ,आज़ादहिंद एक्सप्रेस ट्रेन चक्रधरपुर स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों में खड़ी है.वहीं चक्रधरपुर राऊरकेला सारंडा पेसेंजर ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है.इस रूट में यातायात सामान्य होने के लिए रेलप्रशासन चक्रधरपुर राऊरकेला के बीच हाईअलर्ट जारी किया है.साथ ही इस पूरे सेक्शन का निरीक्षण के बाद रेल परिचालन किया जाएगा.इस घटना को देखते हुए रेल अधिकारी समेत जिला पुलीस अधिकारी अपने स्तर से कारवाई में जुट गई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.