ज़रायक़ेला-कोयल नदी में डुबने से मामा,भांजे की हुई मौत,क्षेत्र में पसरा मातम.

मनोहरपुर:मंगलवार झारखंड उड़ीसा सिमांचल बिश्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ज़रायक़ेला कोपसिंगा धानापाली स्तिथ कोयल नदी में नहाने गये मामा व भांजे की डुबने से मौत हो गई है.मौक्के पर मनोहरपुर थाना प्रभारी अमीत कुमार भी वहाँ मौजूद थे.विदित हो,की इस दुर्घटना में दोनो ही मृतक कोलकाता पार्क स्ट्रीट के रहने वाले है मृतक 30 वर्षीय शेख़ सिकंदर और 15 वर्षीय शेख़ इमरान दोनो रिश्ते में मामा भांजा है.दोनो मृतक अपने परिजनो के साथ कोलकाता से अपने रिश्तेदार ज़रायक़ेला स्तिथ टूँगरी टोली के शेख़ मेहबूब के घर में एक शादी समारोह में आए हुए थे.तीन दिन पूर्व शादी समारोह संम्पण हो गई थी.आज दोपहर क़रीब 12 बजे कोयल नदी में मृतक समेत चार लोग नदी में नहाने उतरे थे.किंतु नदी के गहराई का अंदाज़ा नहीं होने के चलते दोनो मामा भांजा नदी के तेज़ बहाव में डूब गये.उनके साथ नहाने आए 15 वर्षीय शेख़ अमन ने नदी में बहते शेख़ इमरान को बचाने की कोसिश की,किंतु कामयाब नहीं हुए.वहीं नदी में डुबने से वहाँ कोहराम मच गया.मौक्के पर राऊरकेला बिश्रा से आए एनडीआरएफ टीम के सदस्यों ने नदी में डूबे मामा भांजा को निकालने में जुट गई.दोपहर क़रीब 2;30 बजे गोताखोरो ने मामा शेख़ सिकंदर को निकाला.उसे बिश्रा अस्पताल भेजा गया.उसके ठीक शाम क़रीब 4:30 बजे भाँजा शेख़ इमरान को निकाला गया.उसे भी बिश्रा अस्पताल भेज दिया गया.जहाँ चिकित्सकों ने दोनो मामा भांजे को मृत घोषित कर दिया है.इस घटना को लेकर बिश्रा उड़ीसा पुलीस शव का पोस्टमार्टम एवं आवश्यक कारवाई में जुट गई है.

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.