मनोहरपुर-लायलोर में सरकार आपके द्वार शिविर का,मंत्री श्रीमती माँझी ने किया उद्घाटन.

मनोहरपुर:प्रखंड के लाईलोर अवस्थित स्कूल मैदान में सोमवार को आपके अधिकार आपके सरकार शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर में बतौर मुख्य अतिथि सुबे के कैबिनेट मंत्री सह मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी उपस्थित थी।वहीं इस आयोजन का उद्घाटन मंत्री श्रीमती माँझी ने आपके सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।साथ ही इस कार्यक्रम में मनरेगा योजना,मनरेगा जॉब काड,ई श्रम काड,विधवा,वृद्धा पेंशन,बाल विकास परियोजना,कृषि, पशुपालन, सुकन्या योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,बिजली विभाग, वन विभाग,स्वास्थ्य विभाग आदि सभी विभाग का स्टाल लगाकर ग्रामीणों का समस्या  पंजीकृत किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री जोबा मांझी  ने ग्रामीणों. को संबोधित करते हुए कहा,की माननीय मुख्यमंत्री हेंमत सोरेन के निदेश पर पुरे झारखंड में प्रत्येक पंचायत में सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर प्रखंड व जिला के अधिकारी गांव में पहुंच रहे हैं।ताकि ग्रामीणों को सरकार लाभ गांव पर ही मिल सके।पंचायत के शिविर में शिकायत के लिए साथ निष्पादन के लिए प्रखंडकर्मी मौजूद हैं।मंत्री ने कहा की हमारी सरकार अब 60 से ऊपर सभी कोटि के लोगों को युनिवर्सल योजना तहत सभी को पेंशन मिलेगा।लेकिन आयकर दत्ता को छोड़कर । मंत्री जोबा मांझी के हाथों शिविर में दर्जनों ग्रामीणों को कंबल,व्हील चेयर,बैशाखी, वनपट्टा, गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम में किया।।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पंचायत के ग्रामीणों की तत्काल समाधान करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया।मौके पर मंत्री जोबा मांझी, एसडीएम अभिजीत सिन्हा,बीडीओ हरि उरांव, सीओ रविशराज सिंह समेत काफी संख्याओं में ग्रामीण मौजूद थे।

Most Viewing Articles

मनोहरपुर-जराईकेला मुख्य मार्ग पारोडी के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत, एक आंशिक रूप से ज़ख़्मी.

मनोहरपुर-जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध राष्ट्रीय अभियान के तहत, विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन.

मनोहरपुर-संत नरसिंह आश्रम परिसर में नाई समाज की बैठक आयोजित. समाजहीत में विभिन्न विंदुओं पर हुई चर्चा.