मनोहरपुर-चिरिया में पाँच दिवसीय स्व.चरण कच्छप मेमोरीयल फूटबाल मैच हुआ संम्पण,विधायक सह जेएमएम जिला अध्यक्ष श्री उराँव ने विजेता एवं उपविजेताटीमों को किया सम्मानित.

मनोहरपुर:चिरिया गांधीमैदान में रविवार को पाँच दिवसीय चरण कच्छप मेमोरीयल फूटबाल टूर्नामेंट फाइनल मैच संम्पण हुआ. बतौर मुख्य अतिथि झामुमो चक्रधरपुर के विधायक सह जिलाध्यक्ष सुखराम उरांव एवं विशिष्ठ अतिथि झामुमो जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य एवं ज़िला परिषद सदस्य रंजीत यादव उपस्थित थे.फायनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुखराम उरांव ने स्व.चरण कच्छप के तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्र्धासुमन अर्पीत किया. वहीं आयोजन समिति के सदस्यों ने मुख्य अतिथि सुखराम उरांव का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया.वहीं मुख्य अतिथि सुखराम उरांव ने स्व. चरण कच्छप की धर्मपत्नी को शाल ओढ़कर उन्हें सम्मानित किया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में जीत दर्ज करने  वाले विजेता टीम हॉस्टल ब्यॉय फुटबॉल टीम को मुख्य अतिथि सुखराम उरांव ने नगद राशि एवं जर्सी देकर पुरूकृत किया.वहीं विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य रंजीत यादव ने दुसरे स्थान में उपविजेता टीम बोलानी(उड़ीसा)फुटबॉल टीम को नगद राशि एवं जर्सी देकर पुरूकृत किया.स्व.चरण कच्छप मेमोरीयल फ़ुटबाल टूर्नामेंट में स्थानीय एवं झारखंड,उड़ीसा के कुल32 टीमों ने हिस्सा लिया.इस मौक्के पर मुख्य अतिथि सुखराम उरांव ने  खेलाड़ियो को हौसला अफजाई करते हुए कहा,की क्षेत्र में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है,बस उन्हें अच्छे प्लेटफार्म की जरूरत है. वहीं इस सफल आयोजन को लेकर उन्होंने आयोजन समिति को बधाई व शुभकामनाये दी.इस मौक्के पर स्थानीय खेलप्रेमी समेत आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Most Viewing Articles

ईरान में मौत के 5 दिन बाद भी शव घर नहीं आ पाना दुखदः अमित महतो

आनंदपुर-ग्राम समीज में घर के दुकान में आग लगने से, लाखों की संपत्ति जलकर हुआ ख़ाक.

मनोहरपुर-रामनवमी को लेकर बिजली विभाग सजग, आकस्मिक परिस्थिति से निपटने के लिए संबंधित लाइनमेनों को मौके पर रहने का दिया निर्देश.